फीस वृद्वि को लेकर मुख्यमंत्री से मिले अभिभावक
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निजी स्कूलों में फीस वृद्वि को लेकर अभिभावक का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ से मिला.......
ग्रेटर नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निजी स्कूलों में फीस वृद्वि को लेकर अभिभावक का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। अभिभावकों ने निजी स्कूलों द्वारा आए दिन बच्चों की फीस वृद्वि की समस्या से अवगत कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिभावकों को फीस वृ़िद्व की समस्या का जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया हैं।
ग्रेटर नोएडा के निजी स्कूलों में फीस वृद्वि को लेकर चल रही मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने आवाज तेज कर दी हैं। अभिभावक दल के सदस्य अनुज श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि उनके द्वारा निजी स्कूलों द्वारा अनुचित फीस लेने के संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ से शिकायत की गई थी जिसमें बताया गया कि किस प्रकार से निजी संस्थान हर वर्ष फीस वृद्वि कर अभिभावकों को लूट रहा हैं।
अभिभावाक दल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक ने मेरठ मंडल के सभी निजी स्कूलों को निर्देशित किया हैं कि स्कूल प्रबंधक अभिभावकों से वार्षिक मदों में अनियमित और बिना सरकारी आदेश के फीस वृद्वि नहीं कर सकता हैं। अभिभावक प्रतिनिधिमंडल की सदस्या नीति श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर फीस वृद्वि की समस्या से अवगत कराया।
योगी आदित्यनाथ ने अभिभावक दल को निजी संस्थानों और स्कूलों को अपनी फीस का पुन: निर्धारण करने को कहा हैं। योगी आदित्यनाथ ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि अगर निजी स्कूल तय समय पर फीस पुन: निर्धारित नहीं की तो स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभिभावक अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूलों से फीस वृद्वि को लेकर राहत नहीं मिली तो उनका अगला कदम न्यायालय की शरण में जाएंगें। इस दौरान सभी स्कूलों के अभिभावक मौजूद रहें जिसमें हरेन्द्र भाटी, रमाकान्त, अंजू पुण्डीर, कुलदीप विष्ठ, शालिनी, भूपेन्द्र श्रीवास्तव, सूरज कुमार,नीति श्रीवास्तव,अनुज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


