फीस बढोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी से मिले अभिभावक
अध्यादेश जारी होने के बाद भी स्कूल द्बारा मनमानी फीस वसूलने को लेकर सेक्टर-44 एमिटी स्कूल के अभिभावक शुक्रवार को जिला अधिकारी से मिले

नोएडा। अध्यादेश जारी होने के बाद भी स्कूल द्बारा मनमानी फीस वसूलने को लेकर सेक्टर-44 एमिटी स्कूल के अभिभावक शुक्रवार को जिला अधिकारी से मिले। लेकिन जिला अधिकारी ने अभिभावकों को यह कहकर वापिस घर लौटा दिया कि या तो स्कूल की फीस पे करो वरना बच्चें को किसी दूसरे स्कूल में पढ़ाओं।
आशा के साथ कार्यलय पहुंचे अभिभावकों के चेहरों पर स्कूल की मनमनानी के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होने का गम साफ झलक रहा था। इस मौके पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए जिला अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल ने एनुअल चार्ज एकदम से काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। जिसकी हम सभी को उम्मीद भी नहीं थी।
हम अपने बच्चों को अब स्कूल पर कैसे पढ़ाये। जब इस बारे में स्कूल प्रंबधन से बात करनी चाही तो किसी ने ठीक से बात भी नहीं की। अगर किसी अभिभावक के दो से तीन बच्चे स्कूल में पढ़ते है तो ऐसे में आम इंसान के लिए फीस दे पाना आसान नही है। अभिभावक आशीष निगम ने बताया कि जिला अधिकारी ने इस समस्या का समाधान बताने के बजाय हमें अपने बच्चों को दूसरे स्कूल में पढ़ाने का सुझाव दिया।


