उन्मुखीकरण दिवस पर अभिभावकों को शैक्षिक गतिविधियों से कराया अवगत
स्वर्ण नगरी स्थित जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में नए प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए उन्मुखीकरण दिवस का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। स्वर्ण नगरी स्थित जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में नए प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए उन्मुखीकरण दिवस का आयोजन किया गया। जिसके तहत नए प्रवेश वाले छात्रों तथा उनके अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल ने अभिभावकों तथा छात्रों का स्वागत किया तथा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। अभिभावकों को शिक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराते हुए सभी शिक्षकों का परिचय कराया।

अभिभावकों तथा छात्रों को उनकी कक्षा में ले जाकर कक्षा से संबंधित समस्त जानकारी दी गई। सभी अभिभावकों तथा छात्रों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का रसास्वादन किया। छात्रों का उत्साह निश्चित रुप से अवलोकनीय रहा।
सभी अभिभावकों तथा छात्रों में अपार हर्षोल्लास दिखायी पड़ा। सभी ने विद्यालय के इस कदम की सराहना करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की।


