फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
फीस बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को पंचशील बालक इंटर कॉलेज के बाहर अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया

नोएडा। फीस बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को पंचशील बालक इंटर कॉलेज के बाहर अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने भी अभिभावकों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने स्पष्ट कहा कि इतनी फीस बढ़ा दी गई है हम मध्यम वर्गीय है। ऐसे में कहा से बच्चों को पढ़ा पाएंगे।
दरअसल, अभी तक स्कूल का संचालन प्राधिकरण द्वारा किया जाता था। लेकिन अब प्राधिकरण ने स्कूल को वित्तीय सहायता देने से हाथ खिंच लिए हैं और स्कूल को अपने संसाधन जुटाने के लिए कहा है। इस बाबत बोर्ड बैठक में स्कूल में फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने फीस मे तीन गुना वृद्धि कर दी। वहीं स्कूल के इस फैसले से अभिभावक गुस्से में हैं और इसे लेकर वह सड़क पर प्रदर्शन करने उतर पड़े।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि फीस कि वृद्धि से उनके घर का बजट गड़बड़ा गया है। ऐसे मे वह बच्चों को कैसे पढ़ा पाएंगे। सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों का कहना है कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई आगे कैसे जारी रख पाएंगे। प्रदर्शन करने वाली दिप्ती चौहान ने बताया कि इस स्कूल में उनकी बेटी पांचवी कक्षा मे पढ़ती है और हमने उसका एडमिशन इसलिए कराया कि यह लड़कियों का स्कूल है। अब फीस तीन गुना बढ़ा दी गई है।
10 से 15 हजार रुपए कमाने वाले लोग इसे कैसे भरेंगे। हमें अपने दूसरे बच्चे को पढ़ना है। इस बारे में हमसे कोई बात नहीं की गई और बस एक नोटिस चिपका दया गया है कि फीस अब 11 हजार रुपए कर दी गई है। अभिभावकों ने स्पष्ट कहा कि जब तक फीस बढ़ोतरी वापस नहीं ली जाती तब तक प्रति दिन हंगामा जारी रहेगा।


