फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावक संघ ने किया सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन
निजी स्कूलों के रवैये से परेशान अभिभावक संघ ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया

नोएडा। निजी स्कूलों के रवैये से परेशान अभिभावक संघ ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान स्कूल के अलावा प्रशासन और सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने स्कूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल ने एनुअल चार्ज एकदम से काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। जिसकी हम सभी को उम्मीद भी नहीं थी। हम अपने बच्चों को अब स्कूल पर कैसे पढ़ाये।
जब एनुअल चार्ज के बारे में स्कूल की प्रधानाचार्य से मिलने पहुंचे तो उसने ठीक से बात भी नहीं कि व बच्चों के हाथो हमारे पास उल्टा नोटिस भेज दिया। अभिभावक संघ के महासचिव अरूणाचलम ने बताया कि जब वो अभिभावकों के साथ स्कूल की फीस पर चर्चा करने पहुंचे तो स्कूल की प्रधानाचार्य ने उनसे ठीक से बात भी नहीं की। उसके बदले बच्चों के हाथों अभिभावकों को एक नोटिस
भेज दिया।
जिसमें लिखा था कि अगर कोई भी अभिभावक स्कूल के बाहर प्रदर्शन करता है तो उसके बच्चे का एनुअल चार्ज 5500 रुपये से बढ़ाकर सीधा 10 हजार कर दिया जाएगा।
सरकार के बिल पर भी जताई नाराजगी
प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान उन्होंने सरकार के द्वारा जारी बिल पर भी नाराजगी जताई। गौरतलब है कि यूपी सरकार ने अपने आर्डिनरी में सिर्फ 5 से 7 प्रतिशत फीस बढ़ाने का प्रस्ताव जारी किया है, लेकिन स्कूलों ने अपनी मनमानी के अनुसार 18 से 23 प्रतिशत फीस बढ़ा दी है। वहीं जिन स्कूलों की मनमाने तरीके से फीस बढ़ेगी उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।


