एसएसपी द्वारा परेड की सलामी ली गई एवं परेड के उपरान्त पुलिस लाइन का किया गया निरीक्षण
बुलंदशहर आज एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण कर कर्मचारियों का टर्न आउट चैक किया गया

सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर: बुलंदशहर आज एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण कर कर्मचारियों का टर्न आउट चैक किया गया तथा परेड में सम्मिलित थानों की गाड़ियों एवं डायल-112 की गाड़ियों का भी निरीक्षण कर गाड़ियों पर तैनात कर्मचारियों को सजगता के साथ अपनी ड्यूटी करने तथा जनता से सद्व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं मैस, आरमरी, वस्त्र भंडार, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, परिवहन शाखा, स्टोर, कैंटीन आदि सहित आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया तथा मैस में बने भोजन की गुणवत्ता को चैक किया गया। प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में हमेशा स्वच्छता रखने, सरकारी संपत्ति की देखभाल करने व अभिलेखों को संभालकर रखने सहित सरकारी वाहनों की समय-समय पर चैकिंग करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परेड के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


