अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में तकनीकी सत्र के साथ प्रस्तुत किए गए शोध-पत्र
गलगोटिया विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आईसीएबीसीएस का शनिवार को समापन हुआ

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आईसीएबीसीएस का शनिवार को समापन हुआ। उद्घाटन समारोह में अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ग्वालियर) के निदेशक प्रोफेसर निवास सिंह और सम्माननीय अतिथि के तौर पर राजीव त्रिपाठी (पूर्व निदेशक) मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद प्रयागराज, और प्रोफेसर डी.के. लोबियाल, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने शिरकत की।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से उप कुलपति प्रोफेसर मलिकार्जुन के. बाबू और प्रो. वाइस चांसलर अवधेश कुमार, कुलपति सलाहकार प्रोफेसर रेनू लूथरा, रजिस्ट्रार डॉ. नितिन गौड एवं सभी विभागों के डीन उपस्थित रहे।

सम्मेलन के कॉन्फ्रेंस चेयर प्रोफेसर अरविंद डागर ने बताया कि इस सम्मेलन में दस से ज्यादा देशों से एक हजार से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए, दो समीक्षकों की समीक्षा के आधार पर 250 से अधिक शोध पत्रों को स्वीकृत कर सम्मेलन में प्रतुति के लिए आमंत्रित किया गया।
दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान कुल 22 टेक्निकल सेशन में शोध पत्रों की प्रस्तुति की गई। समापन समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर प्रोफेसर अवधेश कुमार ने की।
कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन के लिये गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने पूरी टीम को बधाई दी।


