सिख तख्तों को जोड़ने वाली पंज तख्त एक्सप्रेस 14 जनवरी से होगी शुरू
सभी पांचों सिख तख्तों को जोड़ने वाली तख्त एक्सप्रेस 2019 में 14 जनवरी से शुरू होगी

चंडीगढ़। सभी पांचों सिख तख्तों को जोड़ने वाली तख्त एक्सप्रेस अगले साल 14 जनवरी से शुरू होगी।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता हरसिमरत कौर बादल ने यह जानकारी आज यहां जारी एक प्रेस बयान में दी।
श्रीमती बादल ने कहा कि वह काफी समय से प्रयासरत थीं और आखिर रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने सिख समुदाय की इस पुरानी मांग को स्वीकार कर लिया।
उन्होंने कहा कि गुरु नानक के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर सिख समुदाय की करतारपुर कॉरीडोर खुलने के बाद यह दूसरी मांग पूरी हुई है। अब सिख पांचों तख्तों के दर्शन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि तख्त एक्सप्रेस के शुरू होने से खासकर देश से बाहर रह रहे सिक्खों को काफी सुविधा हो जायेगी जो सीमित अवधि के लिए यहां आते हैं और सभी तख्तों की परिक्रमा करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि रेलवे प्रवासी भारतीयों को समयपूर्व टिकट बुक करने में मदद करेगी ताकि वह अपना कार्यक्रम बनाकर आ सकेंगे और ट्रैवल एजेंटों के नखरों पर निर्भर नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन बूढ़े और मध्यम उम्र के लोगों को भी इससे सुविधा होगी जिन्हें बार-बार ट्रेनें बदलने से लेकर अलग-अलग ट्रेनों में सीटें पाने में तकलीफ होती थी।
पंज तख्त एक्सप्रेस दिल्ली सफदरजंग स्टेशन से शुरू होगी और दस दिनों में सभी पांचों तख्तों - हजूर साहिब, नांदेड़, पटना साहिब, आनंदपुर साहिब, अमृतसर और बठिंडा - होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी। हजूर साहिब और पटना साहिब में एक रात का ठहराव होगा।
ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी और उसका भाड़ा 15750 रुपये होगा।


