प्रशासन की जौनपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर पैनी नज़र
श्रमजीवी एक्सप्रेस बम कांड की घटना के 12 वर्ष पूरा होने के मद्देनजर प्रशासन ने जौनपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिये है
जौनपुर। श्रमजीवी एक्सप्रेस बम कांड की घटना के 12 वर्ष पूरा होने के मद्देनजर प्रशासन ने जौनपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिये है। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने आज यहां बताया कि एहतियात तौर पर जिले के सभी रेलवे स्टेशनो की सुरक्षा बढ़ा दी है।
28 जुलाई को जौनपुर जिले से गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिये गये है। दहशत फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पटना से चलकर नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस पर वर्ष 28 जुलाई 2005 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के हरपालगंज (सिंगरामऊ) व कोइरीपुर (सुल्तानपुर) रेलवे स्टेशनो के बीच हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग पर अातंकवादियों ने बम विस्फोट कर दिया था ।
इस घटना में 14 लोग मारे गये और कम से कम 90 लोग घायल हो गये थे। आतंकवादी हमले के कुछ आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के आश्वासन के बावजूद इस हादसे में मरने वालों के परिजन अब भी रेलवे में नौकरी मिलने की बाट जोह रहे हैं।


