मध्यप्रदेश में चुनाव के पहले की नवरात्रि में पंडितों को नहीं मिल रही फुरसत
मध्यप्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले अभी चल रही नवरात्रि के दौरान शिवपुरी जिले में पंडितों की दिनचर्या बेहद व्यस्त हो गई

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले अभी चल रही नवरात्रि के दौरान शिवपुरी जिले में पंडितों की दिनचर्या बेहद व्यस्त हो गई है।
विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा किए जाने के पूर्व संभावित प्रत्याशी इन दिनों विभिन्न देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों पर अनुष्ठान और पूजा अर्चना करा रहे हैं। इसी के चलते बड़े-बड़े पंडित इस समय अनुष्ठान पूजा में व्यस्त हैं।
स्थानीय ज्योतिषाचार्य डॉक्टर रमेश पांडे ने बताया कि नवदुर्गा के दिनों में नौ दिन तक वैसे ही देवी उपासना की जाती है, इस बार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के संभावित प्रत्याशी विशेष पूजा प्रतिष्ठान भी करा रहे हैं। कई प्रत्याशी शक्तिपीठों में विद्वान पंडितों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान एवं अपनी इच्छापूर्ति के लिए विशेष पाठ करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कि शहर के लगभग सभी पंडित इसमें व्यस्त हैं। कई लोगों ने बाहर से भी पंडित बुलाए हैं।


