पंडित दीनदयाल उपाध्याय मानव अध्ययन शोधपीठ के मैसेरी अध्यक्ष
पं. दीनदयाल उपाध्याय मानव अध्ययन शोधपीठ के अध्यक्ष श्री प्रवीण मैशेरी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया
रायपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय मानव अध्ययन शोधपीठ के अध्यक्ष श्री प्रवीण मैशेरी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. इस अवसर पर कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एम.एस.परमार उपस्थित थे जिन्होंने उन्हें बधाईयां व शुभकामनाएं दी.
कुलसचिव प्रो. गिरीश कांत पाण्डेय ने बताया कि राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने श्री प्रवीण मैशेरी को विगत दिनों पं. दीनदयाल उपाध्याय मानव अध्ययन शोधपीठ का अध्यक्ष नियुक्त किया है जो कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का अंग है. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. श्री मैशेरी ने इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय का आभार जताया तथा शेाधपीठ को विकास की नई उंचाईयां दिलाने की प्रतिबदधता जताई.
कार्यभार ग्रहण करने के दौरान राज्यसभा सांसद जगदेव राम उरांव, दुगध महासंघ के अध्यक्ष रसिक परमार, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती शताब्दी पाण्डेय, अखिल भारतीय विदयार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठनमंत्री प्रफुल्ल आकांत, प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष मंडावी, सुव्रत चाकी, वरिष्ठ पत्रकार दान सिंह देवांगन तथा अनिल द्विवेदी सहित श्री मैशेरी के परिजन व इष्टमित्र उपस्थित थे.


