पंचकूला कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
गुरमीत राम रहीम सिंह को दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद हिंसा भड़काने की आरोपी हनीप्रीत इन्सा को पंचकूला की एक अदालत ने आज छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया
पंचकूला। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद हिंसा भड़काने की आरोपी हनीप्रीत इन्सा को पंचकूला की एक अदालत ने आज छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
हनीप्रीत को कल गिरफ्तार किया गया था। उसे आज अदालत में पेश किया गया। अदालत में पुलिस ने राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत की 14 दिन की रिमांड का अनुरोध किया था लेकिन अदालत ने छह दिन की रिमांड ही दी।
पुलिस ने अदालत से अनुरोध किया था कि राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद भड़की हिंसा के षड्यंत्र में हनीप्रीत की क्या भूमिका है, इस संबंध में पूछताछ करनी है और उसे 14 दिन की पुलिस रिमांड चाहिए।
पुलिस का यह भी कहना था कि हिंसक घटनाओं की तह तक पहुंचने के लिये अधिक समय की जरूरत है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के 25 अगस्त को राम रहीम को बलात्कार मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद कई राज्यों में हिंसा भड़की थी जिसमें 41 लोग मारे गये थे।
हनीप्रीत ने कल गिरफ्तारी से पहले कुछ टेलीविजन चैनलों को दिये साक्षात्कार में स्वयं और राम रहीम को निर्दोष बताया था। राम रहीम के साथ रिश्तों को लेकर हो रही चर्चा पर हनीप्रीत ने कहा था कि उसका उनके साथ ‘पिता’ और ‘पुत्री’ का रिश्ता है।
हिंसा के बाद से फरार चल रही हनीप्रीत ने पिछले सप्ताह दिल्ली उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।


