चिटहेरा में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने के विरोध में किसानों की पंचायत
किसानों एक जनवरी को महापंचायत कर कूड़ा निस्तारण केंद्र को रद करने की मांग मजबूती से रखेंगे

ग्रेटर नोएडा। नोएडा दादरी नगरपालिका द्वारा चिटहैरा ग्राम की तीन दिशाओं में ग्राम सभा की भूमि पर, चिटहैरा से नईबस्ती, फूलपुर मार्ग पर तथा चिटहैरा दादरी बाईपास एवं चिटहैरा नई आबादी के बीच प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केंद्रों का प्रस्ताव निरस्त कर उस भूमि पर पूर्व में प्रस्तावित स्कूल, अस्पताल, पंचायतघर, बारातघर तथा स्टेडियम बनाए जाने की मांग को लेकर 1 जनवरी 2023 को होने वाली विशाल महापंचायत को सफल बनाने के लिए ग्रामवार चलाए जा रहे। जनजागरण और कमेटी गठन अभियान के तहत रविवार खटाना-धीरखेड़ा गांव में सभा का आयोजन किया गया।
किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि किसान अधिकार - युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर विभिन्न किसान संगठनों एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे ग्राम विकास मिशन के तहत गांवों की समस्याओं का समाधान कराए जाने के तहत ग्रामवार सौ - सौ सदस्यों की कमेटियों का गठन किया जा रहा है।
गांवों की समस्याओं के समाधान के साथ साथ युवाओं को स्थानीय औद्योगिक इकाइयों में रोजगार सुनिश्चित कराए जाने की इस मुहिम में बड़ी संख्या में लोग आंदोलन से जुड़ते जा रहे हैं।
एक जनवरी को चिटहैरा से नईबस्ती, फूलपुर आदि गांवों के मार्ग पर होने वाली महापंचायत में आगे की रणनीति पर सर्व सम्मति से निर्णय लेने के लिए अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए दादरी क्षेत्र के कई गांवों में कमेटी गठन के बाद दर्जनों और गांवों में अभी यह अभियान जारी रहेगा।
गुर्जर सम्राट मिहिर भोज विद्या सभा के अध्यक्ष राधाचरण भाटी की उपस्थिति में हुई इस सभा में, सभा की अध्यक्षता कर रहे सूबेदार जयप्रकाश आर्य, देवेन्द्र खटाना नेता, सुशील प्रधान, जयवीर प्रधान, हरी बाबू खटाना, कुलिप सिसौदिया, भूपेंद्र खटाना, सचिन भाटी, राजेश भाटी, मनवीर भाटी, रागिनी गायक शीशपाल भाटी, राजवीर फौजी बोड़ाकी, रामचन्द्र बाबू पल्ला, सुखवीर भाटी, महाराज सिंह फौजी, नरेंद्र भाटी उर्फ निन्दे तथा फिरे नेता पल्ला आदि ने अपने विचार रखे।


