Top
Begin typing your search above and press return to search.

69 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पंचायत मंत्री अजय चन्द्राकर ने फहराया तिरंगा

धमतरी जिले में 69 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

69 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पंचायत मंत्री  अजय चन्द्राकर ने फहराया तिरंगा
X

धमतरी। धमतरी जिले में 69 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा संसदीय कार्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। पंचायत मंत्री श्री चन्द्राकर ने सुबह ठीक नौ बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया।

राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि श्री चन्द्राकर ने कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना एवं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया। पंचायत मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। उन्होंने हर्षफायर के बाद रंग-बिरंगे गुब्बारे समारोह स्थल पर उड़ाए। समारोह में 12 प्लाटूनों द्वारा एक लय में मार्च-पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इस अवसर पर जिले के 35 पुलिस शहीदों के परिजनों को पंचायत मंत्री द्वारा शॉल, श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 54 अधिकारी, कर्मचारी, समाज सेवक इत्यादि को पुरस्कृत किया गया। इस बार छत्तीसगढ़ी लोक परंपराओं और महोत्वस पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्कूली बच्चों द्वारा दी गई।

गणतंत्र दिवस के मौके पर चलित झांकी के जरिए 14 विभागों ने शासकीय योजनाओं का प्रदर्शन किया। चलित झांकी में वन विभाग विभाग द्वारा तेन्दूपत्ता बोनस तिहार, जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा पक्की सड़कों के निर्माण, आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदिवासी नृत्य तथा पंथी नृत्य के जरिए संस्कृति का परिरक्षण का प्रदर्शन किया गया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी का थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रहा।

पशुधन विकास विभाग द्वारा पशु नस्ल सुधार एवं पशु पोषण तथा राज्य डेयरी उद्यमिता विकास के माध्यम से पशु पालकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने किए जा रहे प्रयास, उद्यानिकी विभाग द्वारा टपक सिंचाई से कृषकों को हो रहे लाभ तथा कृषि विभाग द्वारा फसल चक्र परिवर्तन के लाभ संबंधी झांकी का प्रदर्शन किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल के सदुपयोग, सर्वशिक्षा अभियान, राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने संचालित योजनाओं, उप पंजीयक सहकारी संस्था द्वारा बिन सहकार नहीं उद्धार, धान बोनस, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं, बैटरी युक्त ट्रायसाइकिल वितरण का डेमो तथा पुलिस विभाग द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में नित नए किए जा रहे प्रयासों के बारे में झांकी निकाली गई।

विभागीय झांकियों के जरिए शासकीय योजनाओं को आकर्षक रूप से प्रस्तुत करने पर पहले तीन स्थान पर आने वाले रथों को पुरस्कृत किया गया। इसमें पहला पुरस्कार राजीव गांधी शिक्षा मिशन, दूसरा पुरस्कार समाज कल्याण विभाग तथा तीसरा पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग की झांकी को दिया गया। इसके अलावा मुख्य समारोह में आयोजित परेड में पहले स्थान पर जिला पुलिस बल पुरूष, दूसरे स्थान पर जिला पुलिस बल महिला रहीं। वहीं एनसीसी सीनियर डिवीजन में एनसीसी सीनियर डिवीजन कॉलेज (बालक) को पहला पुरस्कार दिया गया। एनसीसीजूनियर डिवीजन में पहला स्थान एनसीसी जूनियर डिवीजन मॉडल स्कूल (बालिका) धमतरी, दूसरा स्थान एनसीसी नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी को मिला।

स्काऊट-गाईड एवं जूनियर रेडक्रॉस में पहला स्थान जूनियर रेडक्रॉस धमतरी तथा दूसरा स्थान स्काऊट को मिला। इस अवसर पर कोटवारों के प्लाटून को विशेष पुरस्कार भी दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों पहला पुरस्कार आदर्श कन्या विद्यालय धमतरी के करमा त्यौहार नृत्य को मिला। दूसरा पुरस्कार कन्या छात्रावास सलोनी के महुआ झरे नृत्य को दिया गया। वहीं तीसरा पुरस्कार नगरपालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के सुआ नृत्य की प्रस्तुति के लिए विद्यार्थियों को दिया गया।

मुख्य समारोह में नगर निगम महापौर श्रीमती अर्चना चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, अध्यक्ष, नि:शक्तजन वित्त विकास निगम श्रीमती सरला जैन, नगरनिगम सभापति राजेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्यामा साहू, जनपद अध्यक्ष धमतरी श्रीमती रंजना साहू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. एनपी गुप्ता, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, निरंजन सिन्हा, रामू रोहरा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदंबा राय, वनमण्डलाधिकारी अमिताभ बाजपेयी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गौरव सिंह के साथ अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारी, स्कूली बच्चे एवं शहरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it