गोवा में पंचायत चुनाव 11 जून से
पणजी ! गोवा के पंचायत मंत्री माैविन गोडिन्हो ने आज गोवा में 11 जून को पंचायत चुनाव कराये जाने की घोषणा की।

पणजी ! गोवा के पंचायत मंत्री माैविन गोडिन्हो ने आज गोवा में 11 जून को पंचायत चुनाव कराये जाने की घोषणा की।
श्री गोडिन्हो ने पत्रकारो को बताया कि 186 गांवों के 1522 वार्डों में चुनाव कराये जाएंगे। यहां वार्डों के परिसीमन के बाद 32 नए वार्ड जोड़े गए हैं, जबकि मोरमुगाओं तालुक में कोर्टलाइम-क्लोसोम पंचायत का दो पंचायतों में विभाजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि पहली बार सरकार ने अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए नौ पंचायतों के नौ वार्डों को आरक्षित करने का निर्णय लिया है। इससे पहले सरकार संबंधित ग्राम पंचायत में जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जाति के सदस्यों को सह-चयनित पंचायत सदस्यों के रूप में नामित करती थी।
इसके अलावा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 12 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत वार्ड आरक्षित हैं वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 33 प्रतिशत वार्ड आरक्षित किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि एक वकील रोहन शिरोड़कर ने गोवा में तय समय पर चुनाव कराने को लेकर सरकार को निर्देश दिये जाने के संबंध में बाम्बे उच्च न्यायालय का रूख किया था जिसके बाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने सरकार को 186 पंचायतों के लिये 11 जून से पहले चुनाव कराने के निर्देश दिये। गोवा में वर्तमान पांच वर्षीय पंचायत कार्यकाल की अवधि 24 मई को समाप्त हो रही है। सरकार ने इससे पहले पंचायत चुनाव 26 जून को कराने की घोषणा की थी।


