पान व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा स्थित शिव कॉलोनी में आज तड़के दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक पान व्यवसाई को गोली मारकर उससे करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिये।

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा स्थित शिव कॉलोनी में आज तड़के दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक पान व्यवसाई को गोली मारकर उससे करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिये।
सेंधवा शहर थाना प्रभारी जे सी पाटीदार के मुताबिक एक निजी अस्पताल से तड़के सूचना मिली कि विकास कुमरावत नामक पान विक्रेता घायल अवस्था में वहां आया हुआ है।
मामले की जांच में बताया गया कि विजय कुमरावत तड़के अपनी कार से नए बस स्टैंड स्थित पान दुकान जा रहा था, इसी दौरान शिव कॉलोनी में एक गति अवरोधक के समीप दो अज्ञात दुपहिया वाहन चालकों ने उसे गोली मार दी और एक लाख 55 हजार रूपए से भरा बैग लूटकर ले गए।
विकास की जांघ में लगी गोली को ऑपरेशन के माध्यम से बाहर निकाल दिया गया है और अब वह खतरे से बाहर है। श्री पाटीदार ने बताया कि आश्चर्यजनक रूप से पुलिस को कारतूसों के दोनों खोल कार के अंदर ही पड़े मिले, जबकि बाहर से गोली मारने की स्थिति में खोल भी बाहर ही पड़े मिलने चाहिए थे।
विकास में पुलिस को बताया की उसे कई बार जान से मारने की धमकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दी जा रही थी, हालांकि उसने पुलिस को सूचना नहीं थी।


