Begin typing your search above and press return to search.
पम्बा बांध: जलस्तर 983.05 मीटर पहुंचा,ऑरेंज अलर्ट जारी
केरल के पतनमथिट्टा में भारी बारिश के कारण पम्बा बांध का जल स्तर 983.05 मीटर पर पहुंच गया है

पतनमथिट्टा । केरल के पतनमथिट्टा में भारी बारिश के कारण पम्बा बांध का जल स्तर 983.05 मीटर पर पहुंच गया है और इसके खतरे के निशान के पास पहुंचते देख आपदा विभाग ने दूसरा ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पठानमथिट्टा के जिलाधिकारी पीबी नूह ने पम्बा नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की गुजारिश की है और कहा कि जलस्तर 985 मीटर तक पहुंचने पर बांध का शटर खोल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, “ 207 मीलिमीटर बारिश होने के मद्देनजर सात अगस्त को जलस्तर 983.05 मीटर तक पहुंच गया था और अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक घंटे के भीतर ही जलस्तर 983.5 मीटर पर पहुंच जाएगा।”
श्री नूह ने कहा, “इसलिए अभी ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। जलस्तर 984.5 मीटर पहुंचने पर रेड अलर्ट घोषित किया जाएगा और 985 मीटर तक पहुंचने पर बांध का शटर किसी भी समय खोल दिया जाएगा।”
Next Story


