देश से अलविदा कह गई पलवल की बेटी
सुषमा स्वराज की दूसरी मां माया देवी को सोमवार को सुबह तक कुछ नहीं पता था, लेकिन जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने की जानकारी के लिए टीवी को ऑन किया तो देखा की उसमें लिखा हुआ आ रहा

पलवल। सुषमा स्वराज की दूसरी मां माया देवी को सोमवार को सुबह तक कुछ नहीं पता था, लेकिन जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने की जानकारी के लिए टीवी को ऑन किया तो देखा की उसमें लिखा हुआ आ रहा था कि सुषमा स्वराज नहीं रही। जिसको देखकर पहले तो वे चकित रह गई, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने बेटे हनमत को जगाते हुए इस बारे में बताया तो उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने जैसे ही टीवी ऑन करके देखा तो वे तुरंत गाड़ी उठाकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सुषमा स्वराज के पैतृक घर पर उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोग आ रहे है।
सुषमा स्वराज कानूगोयान मोहल्ला पलवल निवासी वैध अखेराम की पोत्री व छैल मोहन की पुत्री थी। छैल मोहन एसडी कॉलेज पलवल में क्लर्क थे। छैल मोहन ने अपनी पत्नी मूर्ति देवी की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी। छैल मोहन की दूसरी पत्नी का नाम माया देवी है।
सुषमा स्वराज के पिता छैल मोहन की भी 1984 में मौत हो गई थी। सुषमा स्वराज परिवार में जब कोई बड़ा कार्यक्रम होता था तो पलवल आती थी और परिवार के कार्यक्रम में शामिल होती थी। माया देवी ने बताया कि सुषमा उनसे व उनके बेटे-बहुओं से बहुत प्यार कर थी और अक्सर राजी खुशी की लेती रहती थी। 2014 में हनमत ने ओमैक्स सीटी में अपना मकान बनाया था तो गृह प्रवेश के अवसर पर सुषमा स्वराज उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आखरी बार पलवल आई थी। उसके बाद वे पलवल नहीं आईए जबकि सुषमा की मां माया देवी ने बताया कि जब सुषमा बीमार हुई थी तो वे देखने के लिए दिल्ली उनके निवास पर गई थी, लेकिन उस समय इलाज कराने के कारण वह बाहर गई हुई थी और उन्हें नहीं मिली थी।


