सुरक्षा व सुविधा को लेकर पाम ओलम्पिया के निवेशकों ने किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा नहीं दे पा रहे हैं, कब्जा पाने को लेकर निवेशकों आंदोलन कर रहे है, दूसरी तरफ जिन निवेशकों को कब्जा मिल गया है

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा नहीं दे पा रहे हैं, कब्जा पाने को लेकर निवेशकों आंदोलन कर रहे है, दूसरी तरफ जिन निवेशकों को कब्जा मिल गया है उन्हें बिल्डर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। सोसायटी के अंदर मूलभूत सुविधाएं न होने पर फ्लैट खरीदारों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है लेकिन आवाज सुनने को कोई तैयार नहीं है।
रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सैम इंडिया बिल्डर ने अपने प्रोजेक्ट पाम ओलम्पिया के निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा दे दिया है। फ्लैट में रहने वाले लोगों को बिजली, पानी, सीवर, सीलन जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है। रविवार को ओलम्पिया सोसाइटी के सैकड़ों निवासी महिला, बच्चे पुरुष, बुजुर्ग सभी लोग समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करते हुए बिल्डर सैम इण्डिया के साइट ऑफिस पहुंचे। सोसायटी के लोगों ने प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि पानी, बिजली, सीवर, बेसमेंट में सीलन कॉलम बीम से पानी गिरना लीकेज की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई, पार्किंग, दिवार का जगह-जगह फटा होना, गलत तरीके से कॉमन एरिया ओपन पार्किंग के रूप में में बिल्डर ने बेच दिया है। टाइलें टूट रही है, सोसायटी के अंदर आवारा जानवरों का घूमते है, साफ -सफाई, फॉगिंग नहीं होती है, सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैा मेंटीनेंस व अन्य मदो में दिए गए पैसों के बदले जरूरी सुविधाओं के लिए बिल्डर से वार्ता करना चाहते थे कि उनकी रोज की समस्याओं का निदान जल्द हो सके।
बिल्डर की तरफ कोई ठोस आश्वासन मिल पाया। बिल्डर लगातार बहाने बनाता जा रहे है। लोग एक साल से यहां रह रहे है। बगैर मूलभुत सुविधाओं के कब्जा के बाद बिल्डर यहां न तो व्यवस्था ठीक कर रहा है न ही कोई काम कर रहा है। बिल्डर फोन पर भी बात करने को तैयार नहीं था। आक्रोशित सोसायटी के लोगों ने मार्केटिंग ऑफिस में ताला बंद जड़ दिया।
ताला लगाकर सोसायटी के लोग काफी देर तक वहां धरना देकर बैठे और कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा मार्केटिंग ऑफिस को नहीं खोलने दिया जाएगा। बिल्डर लोगों के बीच आकर वार्ता करे और उनकी समस्या का समाधान करें।


