पाकिस्तानी सैनिकों ने की बीएसएफ जवान की बर्बरता से हत्या
पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद यह उम्मीद बंधी थी कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच की कड़वाहट खत्म हो जाएगी लेकिन पाकिस्तान है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है

नई दिल्ली। पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद यह उम्मीद बंधी थी कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच की कड़वाहट खत्म हो जाएगी लेकिन पाकिस्तान है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
एकबार फिर पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के समीप बीएसएफ के एक जवान की बर्बर तरीके से हत्या कर दी।
दरअसल हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लापता हो गए थे। नरेंद्र कुमार का शव छह घंटे के बाद भारत पाक बाड़ के आगे मिला। पाकिस्तानी सैनिकों ने बीएसएफ जवान की बर्बरता से हत्या कर दी थी। जवान का गला रेत दिया गया था। जवान के शरीर में तीन गोलियां मारी गई थी और जवान के शरीर में जलने के निशान भी है।
आज इस जवान का शव उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया। जवान के परिवार वालों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इंसाफ की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि सेना उन्हें कुछ भी नहीं बता रही है।
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तथा नियंत्रण रेखा पर ''हाई अलर्ट जारी कर दिया।



