Begin typing your search above and press return to search.
भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान फेक्टर की एंट्री, वायरल वीडियो पर कांग्रेस भाजपा में वार पलटवार शुरू
भारत जोड़ो यात्रा में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गजेन्द्र इंगले
भोपाल: भारत जोड़ो यात्रा में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को मध्य प्रदेश की बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद कांग्रेस ने कार्रवाई की बात कहते हुए चेतावनी दी है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जो लोग झूठ फैला रहे हैं, वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें। यह वीडियो उस समय का है जब भारत जोड़ो यात्रा खरगोन में थी।
इस वीडियो में राहुल गांधी और कमलनाथ साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके आसपास लोगों की भीड़ चल रही है. इतना ही नहीं सुरक्षाकर्मियों ने दोनों नेताओं को घेर रखा है। इसी दौरान वीडियो में कथित 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे की आवाज गुंजायमान होती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर से लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट किया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा है कि यह बहुत निंदनीय है। भारत जोड़ो यात्रा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लग रहे हैं. यह भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो यात्रा दिखाई दे रही है। इसे लेकर राहुल गांधी को देश से मांफी मांगना चाहिए. इतना ही नहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी यह वीडियो ट्वीट कर लिखा था कि भारत जोड़ो यात्रा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगना यह भारत जोड़ना है या भारत को तोड़ने वालों को साथ जोड़ना है। पहले भी भारत जोड़ा है क्या फिर भारत तोड़ने का इरादा है? सीएम चौहान ने लिखा था कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब सीएम शिवराज ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
बीजेपी के इस दावे पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने के लिए इसके एक वीडियो से छेड़छाड़ कर इसे शेयर किया जा रहा है। बीजेपी कांग्रेस की अत्यधिक सफल भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की भरसक कोशिश कर रही है। हम इसे लेकर तुरंत आवश्यक कानूनी कदम उठाने जा रहे हैं। हम इस तरह के हथकंड़ों से निपटने के लिए तैयार हैं। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस घटना पर कहा है कि भारत तोड़ो की जनक कुत्सित भाजपाई विचारधारा राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से घबराई! कूटरचित वीडियो का इस्तेमाल कर इसे बदनाम करने का कुप्रयास किया! बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे हीन हथकंडे हमारे अडिग उद्देश्यों को हिला नहीं पाएंगे।
Next Story


