पाकिस्तान की बर्बरता का बदला लेंगे: बिपिन रावत
पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा भारत की सीमा में घुसकर 2 भारतीय जवानों की हत्या और शवों काे क्षत-विक्षत किये जाने के 3 दिन बाद सेना प्रमुख ने कहा कि सुरक्षाबल पड़ोसी देश की इस घृणित कार्रवाई का बदला लेंगा
नयी दिल्ली। पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा भारत की सीमा में घुसकर दो भारतीय जवानों की हत्या एवं शवों काे क्षत-विक्षत किये जाने के तीन दिन बाद आज सेना प्रमुख ने कहा कि सुरक्षाबल पड़ोसी देश की इस घृणित कार्रवाई का बदला जरूर लेंगे। सुरक्षा बलों की तैयारियों के बारे में बातचीत करते हुए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा, “हम अपनी भावी योजनाओं के बारे में पहले बाहर बात नहीं करते हैं।
हम कार्रवाई के बाद विवरण देते हैं। हम कदम उठा रहे हैं, हमने स्थिति को देखते हुए घुसपैठ रोकने के लिये अपनी चौकसी बढ़ा दी है। ” जनरल रावत ने कहा कि सेना द्वारा शोपियां जिले सहित जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में आज चला खोजबीन अभियान नया नहीं है और यह एक नियमित प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा, “बैंकों को लूटा गया है और पुलिसकर्मियों की हत्या हुई हैं। इसलिये वहां सघन अभियान चलाया गया है।” उन्होंने कहा कि आज के अभियान का उद्देश्य स्थिति को नियंत्रण में लाना है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशें गर्मियों में बढ़ने वालीं है क्योंकि बर्फ पिघलने वाली है। ऐसा हर साल होता है। सेना ने इससे निपटने के लिये बर्फ पिघलने से पहले ही चाक चौबंद तैयारी कर ली है।


