इमरान और मोदी में न नमस्ते, न दुआ-सलाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) समिट में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान के बिश्केक में हैं

बिश्केक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) समिट में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान के बिश्केक में हैं। जहां प्रधानमंत्री मोदी के अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी हिस्सा लेने पहुंचे हैं। हालांकि वहां प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान के बीच किसी तरह की कोई मुलाकात नहीं हुई। वहीं डिनर के दौरान दोनों नेताओं ने लगभग एक ही वक्त पर एंट्री की लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान ने न तो हाथ मिलाया और न ही नजरें मिलाईं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। शंघाई सहयोग संगठन के 2019 का शिखर सम्मेलन किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आज से शुरू हुआ है जो 14 जून तक चलेगा। विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहींकरेगा हम आगे वार्ता नहींकरेंंगे। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने मसूद अजहर का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि बैठक में पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने को लेकर भी बात हुई।
पाक के साथ आगे बढ़ने की कोशिशें की गईं
प्रधानमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान के साथ आगे बढ़ने की कोशिश की गई, लेकिन इन कोशिशों को बर्बाद कर दिया गया। पाकिस्तान को आतंकरहित वातावरण का निर्माण करना चाहिए लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा है। हम इस दिशा में ठोस कदम चाहते हैं। इसके बाद भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात हुई। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेठी में राइफल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए पुतिन का धन्यवाद किया।
एससीओ बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी का एससीओ पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है। एससीओ, चीन के नेतृत्व वाला आठ सदस्यीय आर्थिक और सुरक्षा समूह है जिसमें भारत और पाकिस्तान को 2017 में शामिल किया गया था। कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थीं कि एससीओ सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है, लेकिन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया। वहीं बिश्केक में हो रहे इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पहली बार शामिल हो रहे हैं। इससे पहले मोदी ने एससीओ समिट में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान के बिश्केक गए हैं। मोदी पाकिस्तान के रास्ते जाने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने दूसरा रूट चुना।


