पाकिस्तान को अमेरिका के साथ भागीदारी से काफी कुछ मिलेगा: माइक पेंस
अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि अफगानिस्तान में अमेरिका के साथ सहयोग करके पाकिस्तान काफी कुछ हासिल कर सकता है और अातंकवादियों को शरण देने के दिन अब चले गए हैं

काबुल। अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि अफगानिस्तान में अमेरिका के साथ सहयोग करके पाकिस्तान काफी कुछ हासिल कर सकता है और अातंकवादियों को शरण देने के दिन अब चले गए हैं।
श्री पेंस ने कल अफगानिस्तान पहुंचने के तुरंत बाद चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पाकिस्तान को अब अपनी रणनीति बदलनी होगी और यदि वह हमारे साथ आकर सहयोग करता है तो इस भागीदारी से काफी कुछ हासिल कर सकता है।
उन्होंने कहा कि आतंकवदियों को पनाह देने के दिन अब चले गए हैं और अगर वह आतंकवादियों को लगातार समर्थन जारी रखता है तो उसे इसका जोरदार खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार अफगानिस्तान की यात्रा से श्री पेंस ट्रंप प्रशासन के एेसे शीर्ष नेता बन गए है जो अमेरिका के सक्रिय संघर्ष क्षेत्र के दौरे पर हैं।
अमेरिकी मीडिया ने उनके हवाले से कहा, “ मेरा मानना है कि अफगानिस्तान में हम लोग विजय के कॉफी करीब हैं।” मीडिया रिपोेर्टों के अनुसार श्री पेंस ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ अमेरिकी रणनीति, तालिबानी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई और राजनीतिक मामलों पर चर्चा की।


