पीएम मोदी की सलाह पर पाकिस्तान निश्चित रूप से गौर करेगा: महबूबा
महबूबा मुफ्ती ने आज उम्मीद जतायी कि भारत-पाकिस्तान में गरीबी हटाने के संदर्भ में दोनों देशों को मिलकर प्रयास करने संबंधी पीएम मोदी की सलाह पर पाकिस्तान निश्चित रूप से गौर करेगा।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज उम्मीद जतायी कि भारत-पाकिस्तान में गरीबी हटाने के संदर्भ में दोनों देशों को मिलकर प्रयास करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर पाकिस्तान निश्चित रूप से गौर करेगा।
मुफ्ती ने विधान परिषद में कहा, “मोदी ने हाल में एक टेलीविजन चैनल को दिये एक साक्षात्कार में कहा था कि दोनों देशों में व्याप्त गरीबी को समूल नष्ट करने के दिशा में संयुक्त कदम उठाये जाने चाहिये और मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान इस पर सकारात्मक रुख अपनाएगा।
”
मुख्यमंत्री सीमा पर फायरिंग को लेकर सदन के सदस्यों की चिंता और बंकरों का निर्माण किये जाने की मांग के संदर्भ में किये गये सवालों का जवाब दे रही थी।
उन्होंने कहा, “ दुर्भाग्य की बात है कि जहां विश्व एक नये युग में प्रवेश कर रहा है, वहीं हम अभी तक पाषाण युग के लोगों की भांति जी रहे हैं।
’
उन्होंने कहा कि बंकर जीवन तो बचा सकता है लेकिन सीमावर्ती इलाकों में स्कूलों के अभाव में बच्चों की शिक्षा का क्या होगा। यह एक गंभीर चिंता का विषय है।


