पाकिस्तान ने किया शरणार्थियों के लिए अमेरिका से मदद का आग्रह
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के शरणार्थियों की जल्द स्वदेश वापसी और सीमा पर बाड़ लगाने के लिए अमेरिका से मदद का आग्रह किया है

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के शरणार्थियों की जल्द स्वदेश वापसी और सीमा पर बाड़ लगाने के लिए अमेरिका से मदद का आग्रह किया है।
पाकिस्तान रेडियो की एक रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि सीमा पर रह रहे 1100 अफगान शरणार्थी के इलाके में एक शरणार्थी को निशाना बनाकर अमेरिका ने ड्रोन हमले किये हैं।
आसिफ ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका ने दावा किया है कि उसने शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर ड्रोन हमले नहीं किये हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी मदद से क्षेत्र में शांति स्थापित करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता पूरी होगी।
Americans say drone strike not against refugee camp. A house in a refugee hamlet was attacked,more than1100 Afghan refugees living in various dwellings in the https://t.co/SxQ8uY0PEh suppprt for refugees return,border management/fencing will demonstrate commitment to peace..
— Khawaja M. Asif (@KhawajaMAsif) January 26, 2018


