पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की
तेज गेंदबाज हसन अली के बाद अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक के लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को सात विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की की बढ़त हासिल कर ली।

अबुधाबी। तेज गेंदबाज हसन अली (23 रन पर तीन विकेट) के बाद अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (नाबाद 42) के लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सात विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
यहां गुरुवार रात खेल गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए श्रीलंका को 18.3 अोवर में 102 रन पर समेट दिया और फिर 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 103 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मलिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में नाबाद 42 रन में चार चौके लगाए। मोहम्मद हफीज ने 23 गेंदों पर नाबाद 25 रन में तीन चौके जड़े।
मलिक ने अहमद शहजाद (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 और हफीज के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 39 रन की अविजित साझेदारी की।
आेपनर फखर जमान ने 10 गेंदों पर छह, शहजाद ने 32 गेंदों पर एक चौके की सहायता से 22 और बाबर आजम ने एक रन का योगदान दिया।
श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज विकुम संजया ने 20 रन पर दो विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर सचित राना ने 25 रन पर एक विकेट हासिल किया।


