गोलीबारी को लेकर पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को किया तलब
पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के कार्यकारी उपउच्चायुक्त एस.रघुराम को तलब किया और जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक दिन एक नागरिक की मौत पर औपचारिक विरोध दर्ज किया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के कार्यकारी उपउच्चायुक्त एस.रघुराम को तलब किया और जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक दिन एक नागरिक की मौत पर औपचारिक विरोध दर्ज किया।
डॉन के मुताबिक, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि अब्दुल वहाब (22) की बुधवार को भारतीय सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मौत हो गई। वह अपने गांव दोथिला जा रहा था, जो अशांत नियंत्रण रेखा के समीप है।
प्रवक्ता के मुताबिक, नाक्याल सेक्टर में हुई घटना में तीन और लोग घायल हुए हैं।
मंत्रालय के बयान के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के दक्षिण एशिया डिवीजन के महानिदेशक मोहम्मद फैसल ने भारतीय राजनयिक को तलब किया और 'बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम के उल्लंघन' की निंदा की।
बयान में कहा गया, "जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाना निंदनीय है और मानव गरिमा, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार तथा मानवीय कानूनों के खिलाफ है।"
महानिदेशक ने भारत से बुधवार को सीमा पार से हुई गोलीबारी के साथ ही अतीत में 'भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन' की घटना की जांच करने को कहा।


