पाकिस्तान ने 24 घंटे मे दूसरी बार तोड़ा सीजफायर, 2 की मौत
जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास शुक्रवार को पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा की गई भारी गोलाबारी और गोलीबारी में महिला और एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए

जम्मू। पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के आर एस पुरा और अर्निया सेक्टर , सांबा के रामगढ़ सेक्टर तथा कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आज तड़के गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
Samba: Two civilian injured in ceasefire violation by Pakistan in Ramgarh sector #JammuAndKashmir pic.twitter.com/DyrK64yYSl
— ANI (@ANI) January 19, 2018
सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के आज तड़के आर एस पुरा और अर्निया सेक्टर में गोलीबारी की जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई इस गोलीबारी में मारे गए लाेगों की पहचान अर्निया सेक्टर की बचनो देवी(50) और आर एस पुरा सेक्टर के साहिल(25) के रूप में की गई है। गाेलीबारी में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jammu & Kashmir: Two civilians killed, four injured in ceasefire violation by Pakistan in R S Pura sector; #Visuals from hospital pic.twitter.com/Z343u5v1Gb
— ANI (@ANI) January 19, 2018
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से अर्निया सेक्टर में की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हाे गया था।
गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के के शर्मा ने कल अपने एक बयान में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थिति काफी तनावपूर्ण है।


