पाकिस्तान : राजा परवेज अशरफ पर फर्जी भर्ती घोटाले का अभियोग लगाया
पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ व अन्य आठ को गुजरानवाला इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी (जेपको) में अवैध भर्ती से जुड़े मामले में अभियोग लगाया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ व अन्य आठ को गुजरानवाला इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी (जेपको) में अवैध भर्ती से जुड़े मामले में अभियोग लगाया। नेशनल अकांउटबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) के अनुसार, अशरफ ने बिना योग्यता को ध्यान में रखते हुए 437 लोगों की भर्ती की।
जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने गवाहों को अपने बयान दर्ज कराने के लिए समन किया है, जबकि अशरफ ने मीडिया से बात करते हुए एनएबी द्वारा दाखिल किए गए सभी आरोपों को खारिज किया है।
जेपको घोटाले के साथ अशरफ को पहले ही इस्लामाबाद की एक अन्य अकाउंटबिलिटी अदालत ने बिजली के किराए के मामले में दोषी बताया है। पूर्व संघीय जल व बिजली आपूर्ति मंत्री सहित दूसरे सभी आरोपियों ने इस मामले में खुद को बेकसूर बताया है।
अशरफ पर अपने कार्यकाल के दौरान आर्थिक समन्वय समिति से किराए की बिजली कंपनियों के भुगतान को 7 फीसदी से 14 फीसदी बढ़ाने के लिए अपने अधिकारों के दुरुपयोग करने का आरोप है। यह राशि करीब 22 अरब रुपये थी।


