पाकिस्तान में जैनब की हत्या के बाद दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में छह वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या से नाराज लोगों ने आज दूसरे दिन कसूर में एक सरकारी इमारत में आग लगा दी और इसके विरोध में प्रदर्शन जारी है

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में छह वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या से नाराज लोगों ने आज दूसरे दिन कसूर में एक सरकारी इमारत में आग लगा दी और इसके विरोध में प्रदर्शन जारी है।
पिछले सप्ताह बालिका को उसके घर के बाहर से अगवा कर लिया गया था। मंगलवार को उसका शव कचरे में पड़ा मिला। पाेस्टमार्टम में उसके साथ दुष्कर्म के संकेत मिले हैं।
बालिका के पिता ने अपना दुख व्यक्त करते हुए बीबीसी से कहा, “ जैसे दुनिया ही खत्म हो गई.... मेरे पास कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं।”
कसूर पुलिस का कहना है कि पिछले दो सालों में ऐसे 12 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से पांच मामले एक ऐसे संदिग्ध से जुड़े हैं जिसे सैकड़ों अधिकारी ढूंढ रहे हैं। नब्बे संदिग्धों के डीएनए नमूने लिए जा चुके हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जैनब की नृशंस हत्या की गयी है। रिपोर्ट में बालिका के शरीर और चेहरे पर चोट के निशान थे तथा गर्दन टूटी हुई थी।
जैनब के पिता अमीन अंसारी ने कहा कि वह प्रदर्शनकारियों की हिंसा का समर्थन नहीं करते लेकिन पुलिस पर उनके गुस्से को समझते हैं।
उन्होंने कहा, “अगर पुलिस ने अपना काम ठीक से किया होता तो वह सीसीटीवी फुटेज मिलने के तुरंत बाद ही आरोपी को ढूंढ़ लेती। ”


