Begin typing your search above and press return to search.
पाकिस्तान: विमान दुर्घटनाग्रस्त में 2 लोगों की मौत
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक निजी प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें प्रशिक्षक और प्रशिक्षु पायलट दोनों की मौके पर मौत हो गई।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक निजी प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें प्रशिक्षक और प्रशिक्षु पायलट दोनों की मौके पर मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शाहीन एयर फ्लाईंग प्रशिक्षण स्कूल का सेस्सना विमान प्रशिक्षण स्कूल से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही पंजाब के फैसलाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर उड़ान था। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में कैप्टन अहमद हसन और मोआज बिन असद की मौके पर ही मौत हो गई। प्रशिक्षक और प्रशिक्षु दोनों ही सामान्य प्रशिक्षण उड़ान भर रहे थे। दुर्घटना की जांच के लिए समिति गठित की गई है।
Next Story


