पाकिस्तान ने मां और पत्नी को विधवा की तरह किया पेश: सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ पाकिस्तान में हुई बदसलूकी पर बयान देते हए कहा कि भारत के दबाव के चलते ही परिवार जाधव को पाकिस्तान जाकर मिला

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ पाकिस्तान में हुई बदसलूकी पर बयान देते हए कहा कि भारत के दबाव के चलते ही परिवार जाधव को पाकिस्तान जाकर मिला और हम अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में जाधव की फांसी टलवाने में कामयाब रहे। लेकिन यह मुलाकात पूर्ण रूप से प्रोपेगेंडा थी।
#WATCH Live: EAM Sushma Swaraj delivers statement on #KulbhushanJadhav in Lok Sabha (Source- LSTV) https://t.co/2NR2ScAZhZ
— ANI (@ANI) December 28, 2017
पाक अधिकारियों ने मीडिया को जाधव की मां और पत्नी के पास आने का मौका तो दिया लेकिन उन्हें अपशब्द कहे और ताने भी दिए। मुलाकात से पहले पाकिस्तान ने जाधव की मां और पत्नी के कपड़े बदलवाए, साड़ी की जगह उन्हे कुर्ता-सलवार पहनने को कहा। बिंदी,चूड़ियां यहां तक तक की जूते भी उतरवा लिए। पाक ने जूते वापस नहीं किए और कहा कि उसमें कुछ धातु जैसी वस्तु लगी हुई थी लेकिन उसकी जांच की जा रही है।
It was specifically agreed upon by both sides that media will not be allowed to come close to the family but Pakistani press not only came close to them but also harassed them & hurled taunts at them: EAM Sushma Swaraj in Lok Sabha #KulbhushanJadhav pic.twitter.com/rj2jILryMX
— ANI (@ANI) December 28, 2017


