Top
Begin typing your search above and press return to search.

पाकिस्तान की फायरिंग में एक जवान शहीद, दो नागरिकों की मौत

पाकिस्तान की ओर से आज जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, नौशेरा और राजौरी जिलों में सीमावर्ती चौकियों और गांवों पर की गयी भारी गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक महिला समेत दो नागरिकों की मौत ह

पाकिस्तान की फायरिंग में एक जवान शहीद, दो नागरिकों की मौत
X

जम्मू। पाकिस्तान की ओर से आज जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, नौशेरा और राजौरी जिलों में सीमावर्ती चौकियों और गांवों पर की गयी भारी गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक महिला समेत दो नागरिकों की मौत हो गयी।





सीमा पर गोलाबारी में दो जवानों समेत कुल 14 लोग घायल हुए हैं। भारतीय सेना पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने जम्मू क्षेत्र के तीन सीमावर्ती जिलों में सीमा की अग्रिम चौकियों और गांवों पर भारी गाेलाबारी की। गोलीबारी रामगढ़ की चेलारियन चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल का एक जवान हवलदार जगवीर सिंह भी घायल हो गया था। जवान को उपचार के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।



अधिकारी के अनुसार अभी तक आरएस पुुरा और अरनिया में दो नागरिकों की मौत की जानकारी मिली है जबकि सेना के दो जवान और 12 आम नागरिक घायल हो गये। रामगढ़ की नांगला और मल्लू चाक पर सेना के दो जवान घायल हुए हैं।

एक अधिकारी ने कहा, “ पाकिस्तान ने आज सुबह जम्मू के अरनिया, आरएस पुरा सेक्टर में भारी गोलाबारी की और सांभा सेक्टर के रामगढ़ और कठुआ सेक्टर के हीरानगर गांव को भी निशाना बनाया। ” पाकिस्तान की ओर से नौशेरा और राजौरी में भी उकसावे वाली कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शरू कर दी।

उन्होंने कहा कि मृत नागरिकों की पहचान अरनिया के साई खुर्द के जीत राज की 50 वर्षीय पत्नी बचनो देवी और आरएस पुरा के निवासी कृष्णलाल के 25 वर्षीय पुत्र साहिल के रूप में की गयी है। इस गोलाबारी में सेना के दो जवान और 12 नागरिक घायल हो गये हैं।
सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

उन्होंने कहा, “ फिलहाल अगला कोई आदेश आने तक सीमावर्ती जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। लोगों के आश्रय के लिए सरकारी इमारतों की पहचान कर लोगों को वहां स्थानांतरित किया जा रहा है। ”





जम्मू में बीएसएफ के उप महानिदेशक के के शर्मा ने कल कहा था कि सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है और युद्ध जैसे हालात हैं। पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देने का अादेश सेना को दिया गया है।




Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it