जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने की गोलीबारी,एक जवान शहीद
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के आर एस पुरा और अर्निया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सेना की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद

जम्मू । पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के आर एस पुरा और अर्निया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सेना की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया।
पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी में एक लड़की भी मौत हुई है। इस गोलीबारी में छह अन्य नागरिक भी घायल हुए हैं जिन्हें नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी रेंजरों ने बिना किसी उकसावे के कल रात को आर एस पुरा सेक्टर में गोलीबारी की जो गुरुवार सुबह तक जारी रही। इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि अर्निया क्षेत्र में गोली लगने से एक लड़की की मौत हो गई। लड़की की पहचान दयाला चाक (कठुआ) निवासी सतपाल की 14 वर्षीय बेटी सबिति के रूप में की गई है।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस गोलीबारी में शहीद हुए जवान की पहचान हेड कांस्टेबल ए सुरेश के रूप में की गई है। ए सुरेश तमिलनाडु में धर्मापुरी जिले के बांद्रा चेट्टी पट्टी गांव का रहने वाला था। गोलीबारी में घायल हुए जवान की पहचान कांस्टेबल दूबराज मुरमुर के रूप में की गई है।
We retaliated effectively which led to damage on that (Pakistan) side. BSF never starts it but when they do, we make sure we take strong action. Martyrdom of Head Constable A Suresh will not go in vain: KK Sharma, DG BSF on ceasefire violation by Pakistan #JammuAndKashmir pic.twitter.com/QEaSijhEph
— ANI (@ANI) January 18, 2018


