एलओसी पर भारतीय जवानों के मारने का पाकिस्तान ने झूठा दावा किया
भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हुई गोलीबारी में पांच जवानों को मार गिराए जाने के दावों से इनकार किया
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हुई गोलीबारी में पांच जवानों को मार गिराए जाने के दावों से इनकार किया।
पाकिस्तान सेना ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि उसने भारतीय सेना के पांच जवानों को मार गिराया है।
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा, "भारत ने एलओसी से सटे तत्तापानी में संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जवाबी कार्रवाई में भारतीय बंकरों को नष्ट कर दिया गया, जिसमें सेना के पांच जवान मारे गए और कई घायल हो गए।"
PR285/17
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) June 3, 2017
Indian unprovoked CFV at Tatta Pani along LOC, violently responded. Indian bunkers destroyed, 5 Indian sldrs killed many injured.
उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि भारतीय चौकी को ध्वस्त किया गया है। हालांकि, रक्षा सूत्रों ने इन दावों को नकारते हुए इन्हें झूठे और मनगढ़ंत बताया।
पाकिस्तान ने 24 मई को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें एक भारतीय चौकी को नष्ट करने का दावा किया गया था। हालांकि, बाद में पता चला कि इस वीडियो को एडिट किया गया है।


