लाहौर में दाता दरबार के पास विस्फोट, 9 लोगों की मौत , 25 घायल
पाकिस्तान के लाहौर में धार्मिक स्थल दाता दरबार के बाहर धमाका हुआ है। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली । पाकिस्तान के लाहौर में धार्मिक स्थल दाता दरबार के बाहर धमाका हुआ । सूफी दरगाह के धमाके में चार लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं ।
Elite Force Targeted Near Data Darbar, 4 Martyr, Several Injured, Injured Were Shifted To Hospital#LahoreBlast pic.twitter.com/yuGXimia0C
— سید عظمت علي شاه (@syedazmatjmc) May 8, 2019
#LahoreBlast Leave 5 Martyrs, 20 Injured.. Allah Protect Us pic.twitter.com/iLcZuWDIKY
— سید عظمت علي شاه (@syedazmatjmc) May 8, 2019
स्थानीय मीडिया ने पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमले में पुलिस की कार को निशाना बनाया गया जो दाता दरबार दरगाह के नजदीक खड़ी थी।
पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक कैप्टन (सेवानिवृत्त) आरिफ नवाज खान ने हमले में पुलिस बल को निशाना बनाये जाने की पुष्टि की और बताया कि विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी भी मारे गये। मृतकों में एक सुरक्षा गार्ड और कुछ आम नागरिक भी शामिल हैं। विस्फोट में घायल कम से कम 25 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
यह विस्फोट गेट नंबर दो के बाहर सुबह करीब 08:45 बजे हुआ। शुरुआती जांच से पता चला है कि यह आत्मघाती हमला था जिसमें पुलिस के वाहन को निशाना बनाया गया था।
लाहौर की उपायुक्त सालेहा सईद ने बताया कि मेयो अस्पताल में लाये गये शवों में से एक संदिग्ध हमलावर का है। उन्होंने बताया कि यह आत्मघाती हमला था। हमले में बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल किया गया है। हमले के बाद दाता दरबार का प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया।
ग्यारहवीं सदी में निर्मित दाता दरबार को 2010 में भी एक आत्मघाती हमले में निशाना बनाया गया था। उस हमले में 40 लोगों की मौत हो गयी थी।


