पाकिस्तान : सड़क दुर्घटनाओं में 14 लोगों की मौत
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पिछले 24 घटों के दौरान 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पिछले 24 घटों के दौरान 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मस्तंग में शनिवार अल-सुबह एक कार की यात्री बस से टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
जियो न्यूज के अनुसार, ऐसी ही एक अन्य घटना में शनिवार सुबह किला अब्दुल्ला जिले में एक कार की ट्रक से भिडं़त हो गई, जिसमें चार लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि कार क्वेटा की प्रांतीय राजधानी जा रही थी, तभी रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गई। एक अन्य घटना में कलात जिले में एक यात्री वाहन और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तान में अक्सर सड़कों की खराब रख-रखाव, सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन और लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग के चलते दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, हर साल देश में 9,000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें हर साल लगभग 5,000 लोगों की मौत हो जाती है।यातायात पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 90 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं मानवीय भूल के चलते होती हैं।


