सेना पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देने में सक्षम: बिपिन
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा कि यदि वह सीमा पर शांति और स्थिरता कायम रखने के लिए गंभीरता दिखाता है तो भारत सीमा पर प्रभावी संघर्ष विराम के लिए तैयार है।

नयी दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा कि यदि वह सीमा पर शांति और स्थिरता कायम रखने के लिए गंभीरता दिखाता है तो भारत सीमा पर प्रभावी संघर्ष विराम के लिए तैयार है।
जनरल रावत ने आज यहां सेना दिवस की पूर्व संध्या पर वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गत सितम्बर में की गयी सैन्य कार्रवाई का मकसद यह था कि पाकिस्तान को यह संदेश दिया जाये कि यदि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो सेना उसकी नापाक हरकतों का जवाब देने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि सैन्य कार्रवाई के बाद सीमा पार से शांति के संदेश मिले हैं तथा भारत भी चाहता है कि सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं पर रोक लगे । उन्होंने कहा कि घुसपैठ की घटनाओं में भले ही ज्यादा कमी नहीं आयी हो लेकिन इस कार्रवाई के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाअों में कमी जरूर आयी है ।
उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान की ओर से गंभीर प्रयास होते हैं तो भारत भी सीमा पर प्रभावी संघर्ष विराम के लिए तैयार है। सेना प्रमुख ने कहा कि यदि सीमा पार से आतंकवादी हरकतों को बढ़ावा दिया जाता है तो भारतीय सेना किसी भी तरह की कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी ।


