पाक सेना ने उरी सेक्टर में किया संघर्ष विराम उल्लंघन
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर से सीमावर्ती बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को बिना उकसावे के भारी गोलाबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया

श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर से सीमावर्ती बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को बिना उकसावे के भारी गोलाबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार की शाम अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे। भारतीय जवानों ने भी इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया तथा दोनों ओर से करीब एक घंटे तक गोलाबारी चली।
सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के इस पार गोलाबारी के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। पाकिस्तान की ओर से इस वर्ष प्रदेश के विभिन्न इलाकों में संघर्षविराम उल्लंघन के कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है। वर्ष 2019 में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन के 3200 मामले सामने आये थे।


