परीक्षा के तनाव को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
परीक्षा में तनाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 जनवरी को होने वाली परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के चलते देश के हर स्कूल में परीक्षा से तनाव मुक्त होने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर सिकंद्राबाद। परीक्षा में तनाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 जनवरी को होने वाली परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के चलते देश के हर स्कूल में परीक्षा से तनाव मुक्त होने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिससे परीक्षा देने वाले छात्रों को तनाव मुक्त किया जा सके।
बृहस्पतिवार को नगर के खुर्जा रोड स्थित सिटी कान्वेंट स्कूल में परीक्षा से तनाव मुक्त होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पेंटिंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सभी बच्चों ने पढ़ाई के साथ -साथ कला प्रतियोगिता को महत्व देते हुए सुंदर सुंदर पेंटिंग बनाई मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक लक्ष्मी राज सिंह, विवेक अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री ,अजय त्यागी जिला महामंत्री, ने बच्चों को परीक्षा से तनाव मुक्त रहने के लिए अपने विचारों के माध्यम से अवगत कराया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में मनोरंजन व पेंटिंग का भी ज्ञान होना चाहिए । जिससे वह तनाव मुक्त हो सके कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ पेंटिंग खेलकूद आदि भी आवश्यक है ।
उन्होंने बताया कि 19 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक जिले के स्कूलों में बच्चों को तनाव मुक्त कराने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शिक्षा से तनाव को लेकर देश के बच्चों से संवाद करेंगे और उन्हें परीक्षा के दौरान शिक्षा से तनाव मुक्त के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का उद्देश्य देश के सभी छात्रों को परीक्षा से तनाव मुक्त करना है। ताकि वह तनाव मुक्त परीक्षा दे सकें ।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान उषा बंसल प्राचार्य सिटी कान्वेंट ,पिंकी वोहरा, सांसद प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, एडवोकेट आकाश लाल, प्रेमचंद राणा ,त्रिलोक सैनी, सतीश लोधी, अशोक शर्मा, सूरज सैनी, घनश्याम सैनी, नरेंद्र सैनी महामंत्री, धर्मेंद्र चौधरी, अरुण पजापति, मोहन सैनी, गौरव शर्मा ,अनुराग कुमार , समेत भाजपा कार्यकर्ता व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।


