शहीद शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित
पुलिस स्मृति दिवस पर समारोह का आयोजन यहां शनिवार 21 अक्टूबर को एएसपी नेहा पाण्डेय की उपस्थिति में किया गया

राजिम। पुलिस स्मृति दिवस पर समारोह का आयोजन यहां शनिवार 21 अक्टूबर को एएसपी नेहा पाण्डेय की उपस्थिति में किया गया। राजिम थाना क्षेत्र के किरवई में आयोजित कार्यक्रम में एएसपी नेहा पांडेय ने शहीद अजय शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पुलिस विभाग की ओर से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प गुच्छ अर्पित किया। इस अवसर पर राजिम टीआई दीपेश कुमार, जनपद सदस्य गैंदलाल साहू, प्रेमलाल साहू, नरोत्तम साहू सहित गांव के पंचायत प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
मालूम हो कि प्रधान आरक्षक अजय शर्मा कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाने में पदस्थ थे। वे 10 फरवरी 2008 को सुलगी जंगल में सर्चिंग कर रहे थे तभी वर्दीधारी नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में अजय शर्मा नक्सलियों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। अजय का जन्म राजिम के ग्राम धमनी में 1971 में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव धमनी व किरवई के स्कूल में हुई थी।


