पहलगाम आतंकी हमला पाकिस्तान की टकराव की पहली हरकत, भारत दे रहा है माकूल जवाब
पहलगाम में बर्बर आतंकवादी हमले को पाकिस्तान की ओर से टकराव की पहली नापाक हरकत करार देते हुए भारत ने कहा है कि वह केवल उसकी इन हरकतों का समानुपातिक जवाब दे रहा है

नई दिल्ली। पहलगाम में बर्बर आतंकवादी हमले को पाकिस्तान की ओर से टकराव की पहली नापाक हरकत करार देते हुए भारत ने कहा है कि वह केवल उसकी इन हरकतों का समानुपातिक जवाब दे रहा है और भारतीय सेनाओं ने केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया है।
भारत ने पहलगाम हमले की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त और निष्पक्ष जांच कराने के प्रस्ताव को पाकिस्तान की पुरानी चाल बताते हुए कहा है कि जांच में सहयोग के उसके दावे खोखले हैं और मुंबई और पठानकोट हमले में उसका रवैया जगजाहिर है। वह भारत द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सबूतों का इस्तेमाल आतंकवादियों को बचाने तथा जांच में बाधा डालने के लिए करता रहा है।
पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई में भारत में नुकसान के पाकिस्तानी नेताओं के बयानों और दावों को खारिज करते हुए भारत ने कहा कि पाकिस्तान भ्रामक प्रचार कर रहा है और वह जन्म के बाद से ही झूठ की राह पर चल रहा है।
भारत ने कहा कि पाकिस्तान पहलगाम आतंकवादी हमले से अपना दामन बचाना चाह रहा है लेकिन उसके खिलाफ आतंकवाद में संलिप्तता के भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सबूत हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सेना की कर्नल साफिया कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ गुरूवार को यहां ऑपरेशन सिंदूर के बारे में एक विशेष ब्रीफिंग में कहा कि भारतीय सेनाओं की अब तक की कार्रवाई पाकिस्तान की हरकतों का जवाब मात्र है और यह नपी तुली, सटीक और गैर भड़काऊ रही है। उन्होंने कहा कि विश्व के ज्यादातर नेताओं के बयान भारत के इस रूख की पुष्टि करते हैं।
सिंधु जल संधि को स्थगित करने के भारत के फैसले काे सही बताते हुए उन्होंने कहा कि यह संधि 1960 के दशक की है और मौजूदा परिप्रेक्ष्य में यह अप्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी और आबादी में हुए बदलावों तथा जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को देखते हुए इस पर दोबारा विचार करना जरूरी है और भारत पिछले डेढ दो वर्ष से पाकिस्तान को इस संधि की नये सिरे से समीक्षा की जरूरत के बारे में लिखता आ रहा था लेकिन पाकिस्तान इसे लगातार टाल रहा था।
श्री मिस्री ने कहा कि पाकिस्तानी सेना नागरिक ठिकानों और निर्दोष लोगों को निशाना बना रही है जिसमें 16 लोगों की मौत हुई है और 59 घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढावा देने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहा है और भारत में गुरूद्वारे तक को निशाना बनाकर निर्दोष लोगों की जान ले रहा है।
विदेश सचिव से पहले दोनों महिला सैन्य अधिकारियों ने बीती रात पाकिस्तान की भारत के ठिकानों पर हमला करने की विफल कोशिश की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत ने सुबह इसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के अनेक वायु रक्षा प्रणाली और राडार केन्द्रों को निशाना बनाया और लाहौर में उसकी वायु रक्षा प्रणाली को निष्क्रिय कर दिया।


