शराबबंदी व ग्रामीण विधायक के किए वादों को लेकर बीरगांव में की पदयात्रा
विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं ने जनता से बहुत वादे किए थे।उन वादों को याद दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ महतारी अधिकार मंच लगातार बीरगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र और रायपुर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले गांव में जाकर जनता से पूछ रहे हैं

रायपुर। विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं ने जनता से बहुत वादे किए थे।उन वादों को याद दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ महतारी अधिकार मंच लगातार बीरगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र और रायपुर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले गांव में जाकर जनता से पूछ रहे हैं।
ग्रामीण विधायक का वादा क्या हुआ, जनता से किए गए वादों को ग्रामीण विधायक ने कितना पूरा किया। रविवार को छत्तीसगढ़ महतारी अधिकार मंच के बैनर तले
बेदराम साहू के नेतृत्व में मंच की वादा निभाओ यात्रा शहीद नगर बिरगांव पहुंचा।जहां शहीद नगर के साथ आसपास के क्षेत्रों में भी रैली के माध्यम से जनता के बीच जाकर ग्रामीण विधायक से मंच के मुखिया ने सवाल किया कि आखिरकार ग्रामीण विधायक क्या हुआ तेरा वादा, जनता से आपने चुनाव के पूर्व बहुत से वादे किए थे।हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी की कसम खाई थी।आज जब आपके पास पद प्रतिष्ठा और सम्मान हैं आपकी पार्टी की सरकार है।
जिस मुद्दे को 4 वर्ष पूर्व जनता के बीच जाकर पूर्ववर्ती सरकार को बदनाम किए थे और पूर्ववर्ती सरकार से मांग किए थे। उस मांग को आज अपनी सरकार से क्यों पूरा नहीं कर पा रहे हैं। बीरगांव की जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा भी नहीं दिलाया।उसका भी पैसा वापस चला गया। ग्रामीण विधायक अब बीरगांंव क्षेत्र में अपने लोगों को सरकारी जमीन दिलाने में लगे हुए हैं।
छत्तीसगढ़ महतारी अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष बेदराम साहू ने कहा कि बीरगांव क्षेत्र में आज जनता के दुख से ग्रामीण विधायक को कोई लेना देना नहीं है बल्कि उनके पुत्र हर कार्यक्रम में विधायक के रुप में पहुंच जा रहे हैं ऐसे में ग्रामीण विधायक को इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस दौरान भारी संख्या में छत्तीसगढ़ महतारी अधिकार मंच के सदस्यों के साथ आमजन भी मौजूद रहे।।


