Begin typing your search above and press return to search.
पंजाब में 58 लाख टन से अधिक धान की हुई खरीद
पंजाब की विभिन्न मंडियों में कल तक 58 लाख 44 हजार 672 टन धान की आवक हुई जिसकी खरीद सरकारी एजेंसियों तथा निजी मिल मालिकों ने की

चंडीगढ़। पंजाब की विभिन्न मंडियों में कल तक 58 लाख 44 हजार 672 टन धान की आवक हुई जिसकी खरीद सरकारी एजेंसियों तथा निजी मिल मालिकों ने की ।
खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकार ने धान की खऱीद कर 6790.95 करोड़ रुपए की रकम किसानों तथा आढ़तियों के खातों में डाल दी ।खरीदे गये कुल धान में से 57लाख 88 हजार 680 टन सरकारी एजेंसियों तथा 55हजार 992 टन धान निजी मिल मालिकों ने खरीदा ।
प्रवक्ता ने बताया कि पनग्रेन ने 19लाख 51हजार 670 टन, मार्कफैड 13लाख 70हजार 813 टन और पनसप 11लाख 67हजार 680 टन धान की खरीद की ।पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम पांच लाख 86 हजार 638 टन और पंजाब एग्रो फूडग्रेन निगम छह लाख 22 हजार 93 टन धान खरीदी गयी है ।भारतीय खाद्य निगम ने एक लाख 95हजार 86 टन धान की खरीद की है।
Next Story


