दीपावली से पहले किसानों को 2100 करोड रूपए का धान बोनस: रमन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा हैं कि उनकी सरकार ने दीपावली के पहले ‘बोनस तिहार’ मनाने और हर जिले में किसानों को बोनस देकर उनका उत्साह बढ़ाने का भी निर्णय लिया है
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा हैं कि उनकी सरकार ने दीपावली के पहले ‘बोनस तिहार’ मनाने और हर जिले में किसानों को बोनस देकर उनका उत्साह बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। डॉ.सिंह ने आकाशवाणी के रायपुर सहित राज्य के सभी केन्द्रों पर आज प्रसारित रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2016 में 13 लाख से ज्यादा किसानों से 69 लाख 59 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी, जिस पर प्रति क्विंटल 300 रूपए की दर से 2100 करोड़ रूपए के बोनस का भुगतान किया जाएगा।
उन्होने बोनस वितरण पर सहमति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस बार जब मानसून कमजोर हुआ और प्रदेश के कुछ जिलों में सूखे के हालात पैदा हुए, तो इसकी चिंता छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक में की गई। मैं अपने शीर्ष नेतृत्व से मिलने जब दिल्ली गया तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने काफी संजीदगी से राज्य की स्थिति की चर्चा की और मेरे सुझाव पर सहमत हुए कि हमें छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का बोनस देना चाहिए।प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता और किसानों के प्रति उनका स्नेह किसी से छिपा नहीं है। उन्होने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को विशेष रूप से याद करते हुए कहा कि.. उपाध्याय जी ने एकात्म मानववाद और अंत्योदय के माध्यम से दुनिया को मानवता की सेवा का अद्भुत संदेश दिया था।पंडित उपाध्याय के व्यक्तित्व और कृतित्व से सबको अवगत कराने के लिए राज्य में 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक 11 दिन तक विशेष आयोजन करने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई है, ताकि समाज में समरसता के साथ विकास का रास्ता आसान हो सके।
डॉ.सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों में 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक पंडित उपाध्याय के जीवन पर केन्द्रित लोक-संगीत, नृत्य, नाटक, निबंध, चित्रकला, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होंगी।विश्वविद्यालय में एकात्म मानववाद पर सम्मेलन, सेमीनार आदि का आयोजन किया जाएगा। सभी 27 जिलों में विभिन्न स्थानों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर आधारित कथा का आयोजन होगा। उन्होने 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री मोदी का जन्म दिन होने का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि हम सब मिलकर उनका जन्म दिन ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएं।मुख्यमंत्री ने श्री मोदी के नये कार्यक्रम ‘संकल्प से सिद्धी’ में भी जनभागादारी का आव्हान किया।


