Begin typing your search above and press return to search.
पी.वी. सिंधु स्तन कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए आगे आईं
ओलम्पिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ब्रिजस्टोन पिंक वेल्वे कैप डोनेशन ड्राइव मुहिम का समर्थन करेंगी

नई दिल्ली। ओलम्पिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ब्रिजस्टोन पिंक वेल्वे कैप डोनेशन ड्राइव मुहिम का समर्थन करेंगी। तीन बार विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकीं सिंधु टाटा मेमौरियस अस्पताल के लिए फंड एकत्रित करेंगी ताकि वह कैंसर का इलाज करने वाले विशेषज्ञों की मेजबानी कर सके साथ ही एक रिसर्च सेंटर बना सके जो वंचित पीड़ितों की मदद कर सके। यह मुहिम तीन महीने तक चलेगी।
इस मौके पर सिंधु ने कहा, "मैं ब्रिजस्टोन भारत के साथ जुड़ कर अच्छा महसूस कर रही हूं। आज जो आंकड़े बताए गए उससे पता चलता है कि 28 में से एक महिला स्तन कैंसर की शिकार हो सकती है और कैंसर का पता न चले तो अपनी जिंदगी भी खो सकती है।"
Next Story


