भिण्ड जिला अस्पताल में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का टोटा जल्द दूर होगा। यहां ऑक्सीजन जनरेट करने वाले दो प्लांट लगाए जा रहे हैं

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का टोटा जल्द दूर होगा। यहां ऑक्सीजन जनरेट करने वाले दो प्लांट लगाए जा रहे हैं।
इन दोनों प्लांट पर करीब 30 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। प्लांट लगाए जाने को लेकर काम शुरू हो चुका है। इस प्लांट से रोजाना साढ़े आठ लाख लीटर से अधिक ऑक्सीजन रोजाना जनरेट होगी।
भिण्ड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर की निजी कंपनी द्वारा लगभग 15 लाख रुपए की लागत से प्लांट तैयार कराया जा रहा है। यह प्लांट के लिए जिला प्रशासन को मालनपुर सहित अन्य करीब सोलह कंपनियों द्वारा सीएसआर का फंड दिया है। दूसरा प्लांट राज्य सरकार द्वारा स्थापित करा रही है। दूसरे प्लांट की मॉनिटरिंग एजेंसी पीआईयू है। यह सिविल काम पर करीब नौ लाख रुपए खर्च होगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ अजीत मिश्रा का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए 120 बैड है। यह दोनों प्लांट शुरू होने से मरीजों को फायदा होगा। इनकी आधार शिला रखी जा चुकी है। यह दोनों प्लांट अगले महीने तैयार हो जाएंगे।


