Top
Begin typing your search above and press return to search.

मतदान से पहले ऑक्सीजन और तापमान की होगी जांच

उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में गुरूवार को पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले मतदाताओं के बुखार और आक्सीजन के स्तर की जांच की जायेगी

मतदान से पहले ऑक्सीजन और तापमान की होगी जांच
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में गुरूवार को पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले मतदाताओं के बुखार और आक्सीजन के स्तर की जांच की जायेगी।

पंचायती राज विभाग ने 17 जिलों में कल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कोरोना के गाइड लाइन के पालन की पूरी तैयारी कर ली है। 17 जिलों में 14,120 ग्राम पंचायतों में 9,924 सफाई कर्मी और करीब 31,000 आंगनबाड़ी और आशा बहू कार्यरत हैं। सीएम के निर्देश पर 17 जिलों में अभियान चलाकर सोडियम हाइपो क्लोराइट से सभी पोलिंग बूथों का साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया है।

पोलिंग पार्टियों को सेनेटाइजर दिए गए हैं, जिससे मतदाता अपने हाथों को सेनेटाइज करने के बाद मतदान कर सकें। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के लिए सेनेटाइजर दिए गए हैं और साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी भी पोलिंग बूथों पर तैनात किए गए हैं। पोलिंग बूथों पर निगरानी समिति के सदस्य आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री और आशा बहू पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर के साथ रहेंगी। मतदाताओं के मतदान के पहले तापमान और ऑक्सीजन स्तर की निगरानी करेंगीं।

पंचायती राज विभाग की निदेशक किंजल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 17 जिलों में सभी पोलिंग बूथों पर अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन कराया गया है। इसके अलावा कोरोना की गाइड लाइन का पूर्णत: पालन करने और कराने के निर्देश दिए गए हैं।

17 जिलों में अंतिम चरण के मतदान के लिए 19035 मतदान केंद्र, 48554 मतदेय स्थल हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए 375 निरीक्षक, 7556 उपनिरिक्षक, 15,040 मुख्य आरक्षी, 54,020 आरक्षी, 64,444 होमगार्ड और 2200 पीआरडी जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 51 कम्पनी पीएसी और 10 कम्पनी सीआरपीएफ को भी तैनात किया गया है।

चौथे चरण में बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रूखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ में वोट डाले जायेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it