ओवैसी के ‘मुस्लिम किराएदार नहीं हिस्सेदार’ वाले बयान पर भाजपा का वार
ओवैसी के ‘हिस्सेदारी’ वाले बयान पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी के बाद अब महाराष्ट्र से पार्टी के नेता माधव भंडारी ने भी ओवैसी पर निशाना साधा

नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर मुसलमानों को लेकर जो बयान दिया है उसपर घमासान मच गया है। बीजेपी की तरफ से लगातार पलटवार जारी है, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी के बाद अब महाराष्ट्र से पार्टी के नेता माधव भंडारी ने भी ओवैसी पर निशाना साधा है।
ओवैसी के बयान पर घमासान, बीजेपी की तरफ से भी चल रहे हैं शब्दों के बाण। जब से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुसलमानों को लेकर बयानबाजी की है तब से वो बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं दरअसल ओवैसी ने कहा था कि मोदी 300 सीट जीत कर मनमानी नहीं कर सकेंगे। साथ ही यह भी कहा कि मुस्लिम किराएदार नहीं हिस्सेदार हैं।
ओवैसी के इस बयान पर अब बीजेपी नेता माधव भंडारी ने ओवैसी पर हमला बोला है। भंडारी ने कहा कि ओवैसी को सोच-समझकर बोलना चाहिए, उन्हें किसी ने किराएदार नहीं कहा, लेकिन हिस्सेदारी की भाषा बोलेंगे तो हिस्सेदारी 1947 में दी जा चुकी है, फिर तो मामला खत्म हो गया।
इससे पहले ओवैसी के बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि 'कुछ लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए इस तरह के बयान देते हैं। मोदीजी के पास 130 करोड़ लोगों का भरोसा है और सभी जानते हैं कि वे मोदीजी के नेतृत्व में पूरी तरह सुरक्षित हैं।
वहीं गिरिराज सिंह ने ओवैसी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ओवैसी जैसे लोग घृणा फैलाने का काम करते हैं। मैं ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देता तो बीजेपी की तरफ से ओवैसी पर लगातार निशाने साधे जा रहे हैं लेकिन माधव भंडारी की तरफ से किए गए पलटवार पर अब ओवैसी क्या जबाव देते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।


